अंतिम 10 दिनों मे कैसे पढे? : अंतिम 10 दिनों मे Revision कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नए ब्लॉग में जिसमें मैं आप लोगों को बताऊंगा कि एग्जाम के अंतिम दिनों में यानी कि जब 10 या 15 दिन बचे रहे तो उस टाइम पर हम रिवीजन किस प्रकार से करें?

अंतिम दिनों मे कैसे करे रीविशन

जैसा कि आप सभी जान रहे हैं कि एग्जाम का सीजन आया हुआ है और बहुत सारे बच्चों को यह परेशानी हो रही है कि अब क्या पढ़े? अब जब एग्जाम इतना करीब है तो क्या पढ़े और अगर रिवीजन ही करना है तो कैसे करें?

बच्चों में आप लोगों को बताना चाहूंगा की बहुत सारे बच्चे हैं जो रिवीजन करते तो हैं लेकिन वह उस प्रकार से नहीं कर पाते जैसा उन्हे करना चाहिए था उन्हे पता ही नहीं होता कि उन्हे इस टाइम पर जब सबसे कम टाइम बचा हो उस टाइम पर क्या पढ़ना चाहिए?

तो यही सब आज के इस ब्लॉग में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं आप लोग इसे पूरा पढ़िए इसे और एक बार अगर आप इसे फॉलो कर लेंगे तो यकीन मानिए आपकी तैयारी बहुत अच्छी हो जानी है तो लिए शुरू करते हैं मैं हूं Sr Sir मैं Sr Classes YouTube Channel का संस्थापक हु और मैं पिछले चार-पांच सालों से बच्चों की काउंसलिंग इसी प्रकार से कर रहा हूं और बच्चे मेरे से पढ़कर या तो यूं कहें कि मेरे साथ जुड़कर बहुत अच्छा कर रहे हैं। वह स्टेट टॉप कर रहे हैं, जिला टॉप कर रहे हैं।

किस चीज से पढे?

तो सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि अब जो आपकी पढ़ाई होनी चाहिए वह सिर्फ और सिर्फ Question Bank से होनी चाहिए आपको Question Bank  को इस तरीके से सॉल्व करना है जैसे कि आप Examination Hall में बैठे हुए हैं अब मॉडल पेपर से या अन्य किसी प्रकार का जो Gas Paper होता है उसे पढ़ने का समय खत्म हो गया है अब जरूरी है आपको यह जान लेना कि पिछले साल में जो भी प्रश्न आए थे वह आपसे इस साल हल हो रहे हैं या नहीं हो रहे हैं? क्योंकि इस साल जो प्रश्न आएंगे वह भी पिछले साल के आसपास ही रहेंगे अगर पिछले साल प्रकाश का परावर्तन पूछा गया था तो यकीन मानिए इस साल अपवर्तन पूछा जाएगा।

परीक्षा का पैटर्न कुछ ऐसा ही होता है बच्चों, की प्रश्न जो होते हैं वह पिछले साल से लगभग रिलेटेड ही होते हैं तो अगर आप पिछले 10 साल का प्रश्न हल कर लेते हैं तो आपके अंदर एक कॉन्फिडेंस आ जाएगा साथ ही साथ आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी तैयारी कितनी है कौन सा विषय में आपको और मेहनत करने की जरूरत है और कौन सा विषय आपका एकदम अच्छे से रेडी हो गया है जब आप जब आप क्वेश्चन बैंक को हल कर लेंगे तो उसके बाद अपने पढ़ने के टाइम पर जो हैंड रिटेन नोट्स बनाया है उसे पढ़ना है वह इस टाइम पर बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले करेगा आपकी तैयारी को मजबूत बनाने में या तो यूं कहें की अंतिम रूप देने में साथ ही साथ अगर आपने कोई फ्लैश कार्ड बनाया हो, फ्लैश कार्ड क्या होता है जब मैं पढ़ाता था तो बच्चों को बताता था कि कोई भी एक चैप्टर का जो मुख्य मुख्य जो टॉपिक होता है उसे लिख लीजिए और बड़े ही कम शब्दों में चार-पांच शब्दों में उसकी परिभाषा लिखने की कोशिश कीजिए उसे फ्लैश कार्ड कहते है और अभी उसी से पढ़ना है। अगर आपने बनाया हो तो और अगर नहीं बनाया है तो इसका यह कतई मतलब नहीं है कि आपने बहुत बड़ी गलती कर दी और अब आपका एग्जाम खराब जाएगा।

ऐसा बिल्कुल नहीं है आपके पास जो भी मटेरियल है आपने जो भी तैयार किया है एग्जाम के लिए आप उसे पढ़ना शुरू कर दें यह अंतिम समय है और एक बात का और ध्यान रखना है,अभी आपको बीमार बिल्कुल नहीं पड़ना है आपका बीमार होना इस वक्त एक्सेप्टेबल है ही नहीं।  अगर आप बीमार पड़ते हैं, तो आपकी तैयारी लाख अच्छी रही हो, आप एग्जाम में अच्छा नहीं कर पाएंगे।

तो बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें और कोई भी ऐसा खेल ना खेले जिससे आपको शारीरिक चोट लगने की कोई संभावना हो क्योंकि अगर आपका शरीर सही नहीं होगा तो आप अच्छे से एग्जाम नहीं दे पाएंगे तो अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि अभी आपको दो चीजों पर विशेष फोकस करना है सबसे पहले आपको 10 साल का क्वेश्चन बैंक लगाना है और समय के साथ यानी की जितना समय एग्जाम में मिलता है उतनी ही समय में करना है तभी फायदा होगा और दूसरा ये की आप को बीमार नहीं पड़ना है।

उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो कैसा लगा आपको यह पोस्ट कमेंट करके जरूर बताएं थैंक यू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top