विद्युत धारा Chapter-3 Physics Objective Question 2023 Class-10th

Q.1. विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या होता है ? अथवा, निम्नलिखित में से कौन विधुत विभवान्तर का SI मात्रक है ?

(a) जूल
(b) वाट
(c) एम्पियर
(d) वोल्ट

उत्तर:- वोल्ट

Table of Contents

Q.2.वैधुत प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है – अथवा, किसी चालक के प्रतिरोधकता का मात्रक है –

(a) Ω-1
(b) Ω.m
(c) Ω/m
(d) कोई नहीं

उत्तर:- Ω.m

Q.3. निम्नलिखित में कौन विधुत का सुचालक है ?

(a) सल्फर
(b) प्लास्टिक
(c) आयोडीन
(d) ग्रेफाइट

उत्तर:- ग्रेफाइट

Q.4. निम्नलिखित में से कौन विधुत का सबसे अच्छा चालक है ?

(a) चाँदी
(b) लोहा
(c) नाइक्रोम
(d) रबर

उत्तर:- चाँदी

Q.5.आमीटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है ?

(a) धारा
(b) आवेश
(c) विभव
(d) विधुत शक्ति 

उत्तर:- धारा

Q.6. प्रतिरोध का सूत्र होता है –

प्रतिरोध का सूत्र

उत्तर:- (C)

Q.7. किलोवाट घंटा 【kWh】 मात्रक है –

(a) विधुत धारा का
(b) समय का
(c) विधुत ऊर्जा का
(d) विधुत शक्ति का

उत्तर:- विधुत शक्ति का

Q.8. किसी चालक की वैधुत प्रतिरोधकता निर्भर करती है –

(a) चालक की लम्बाई पर
(b) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(c) चालक के पदार्थ की प्रकृति पर
(d) इनमें से सभी

उत्तर:- इनमें से सभी

Q.9. आवेश का S.I. मांत्रक होता है –

(a) वोल्ट
(b) ओम
(c) जूल
(d) कूलम्ब

उत्तर:- जूल

Q.10. विधुत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है?

(a) वॉट
(b) वॉट/घंटा
(c) यूनिट
(d) कोई नहीं

उत्तर:- यूनिट

Q.11. निम्न में से कौन-सा संबंध सत्य है ?

संबंध सत्य

उत्तर:- c

Q.12. निम्न में से कौन-सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरूपित करता है ?

(a) I2R
(b) IR2

(c) V2I
(d) VI2

उत्तर:- I2R

Q.13. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध –

(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर:- बढ़ता है

Q.14. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है –

(a) चालक की लम्बाई पर
(b) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(c) चालक के तापमान पर
(d) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर

उत्तर:- चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर

Q.15. R प्रतिरोध वाले प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर V और प्रतिरोधक से होकर प्रवाहित होनेवाली धारा I के बीच में किस युक्ति का सम्बन्ध होता है ?

(a) V x I = R
(b) V x R = I
(c) V / I = R
(d) I / V = R

उत्तर:- V / I = R

Q.16. एक ऐमीटर का परिसर 【Range】 0.3 ऐम्पीयर है और इस ऐमीटर के स्केल 【Scale】 पर डिविजनों 【Divisions】 की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का अल्पमापांक 【Least count】 है –

(a) 100A
(b) 10A
(c) 0.1A
(d) 0.01A

उत्तर:- 100A

Q.17. एक प्ररूपी सौर सेल कितना विधुत विभवान्तर विकसित करती है ?

(a) 0.5 to 1.0 V
(b) 2.0 to 2.5 V
(c) 3.0 to 4.5 V
(d) 4.5 to 6.0 V

उत्तर:- 0.5 to 1.0 V

Q.18. श्रेणीक्रम में प्रतिरोधकों का समतुल्य प्रतिरोध हमेशा –

(a) घटक प्रतिरोधकों में से सबसे कम मान वाले से कम होता है
(b) घटक प्रतिरोधकों के मध्यमान के बराबर होता है
(c) घटक प्रतिरोधकों में से सबसे अधिक और सबसे कम मान वालों के बीच होता है
(d) घटक प्रतिरोधकों के जोड़ के बराबर होता है।

उत्तर:- घटक प्रतिरोधकों के जोड़ के बराबर होता है।

Q.19. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत -धारा की आवृति है –

(a) 50 Hz
(b) 60 Hz
(c) 70 Hz
(d) 80 Hz

उत्तर:- 50 Hz

Q.20. किसी वोल्टमीटर के स्केल पर 0 V और 1V के बीच 20 विभाजन चिन्ह है, तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक है –

(a) 0.5V
(b) 0.05V
(c) 0.005V
(d) 0.0005V

उत्तर:- 0.05V

Q.21. ऐक माइक्रो एम्पीयर विधुत धारा निम्नलिखित में कौन-सी है ?

(a) 10-4A
(b) 10-5A
(c) 10-6A
(d) 10-7A

उत्तर:- 10-6A

Q.22. विधुत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?

(a) लोहा
(b) टंगस्टन
(c) ताँबा
(d) सोना

उत्तर:- टंगस्टन

 Q.23. ताप बढ़ने से चालक का प्रतिरोध –

(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) बढ़ता-घटता नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- बढ़ता है

Q.24. विधुत शक्ति का मात्रक है – 

(a) ऐम्पियर
(b) वोल्ट
(c) ओम
(d) वाट

उत्तर:- वोल्ट

Q.25.बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(a) दिष्ट
(b) प्रत्यावर्ती
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- दिष्ट

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *