हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नई पोस्ट में जैसा कि आप सभी लोग देख रहे हैं की मैट्रिक का एग्जाम स्टार्ट होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। बच्चे अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं बही कुछ बच्चों का घबराहट भी एग्जाम के समय बढ़ जाता है क्योंकि उनकी तैयारी किसी कारण बस उतनी अच्छी नहीं हो पाती जितनी होनी चाहिए थी खास करके ऐसे बच्चे मैथमेटिक्स विषय में अपनी तैयारी को कंप्लीट नहीं कर पाते हैं और वह मैथ से डरते रहते हैं।
तो ऐसे बच्चों के लिए आज मैं यहां पर पांच ऐसे प्रश्न बताने वाला हूं जो की एग्जाम में हर साल आता है ऐसा नहीं है कि एकदम यही प्रश्न आएगा, लेकिन इस पर आधारित आएगा इस बात की पूरी गारंटी है।
और अगर आपने इस पांच तरीके के प्रश्नों का प्रैक्टिस कर लिया और सभी टाइप के पांच-पांच प्रश्न हल कर लिए तो आपके 25 नंबर कहीं नहीं जाएंगे। ऐसे प्रश्नों के उत्तर देने पर पूरे के पूरे मार्क्स में मिलते हैं और बहुत आसानी से बच्चे इसको हल कर लेते हैं।
तो आईये मैं आप लोगों को बताता हूं कि वह पांच प्रश्न कौन-कौन से हैं
- तो सबसे पहले जो है वह है प्रमेय, हमारे बुक में टोटल 11 प्रमेय दिए हुए हैं और उन्हें में से एक प्रमेय हर साल पूछा जाता है जो की 5 मार्क्स का होता है तो अगर आप उन प्रमेयो का अच्छे से अभ्यास कर लेते हैं तो उसमें से एक प्रमेय हर साल आता है और आप बड़ी आराम से 5 मार्क्स स्कोर कर सकते हैं।
- दूसरे नंबर पर रचना से हर साल एक प्रश्न 5 मार्क्स का आता है जो कि बड़े ही आसानी से हल हो जाते हैं उसके लिए बस हमें थोड़े से अभ्यास की जरूरत होती है और रचना के जो प्रश्न होते हैं वह तीन ही प्रकार के प्रश्न हर साल एग्जाम में पूछे जाते हैं और वह तीन प्रकार कौन से हैं इसका पता आपको क्वेश्चन बैंक देखने से लग जाएगा आप क्वेश्चन बैंक देखिए आपको पता चल जाएगा कि किस प्रकार के प्रश्न रचना से पूछे जाते हैं।
- तीसरा जो प्रश्न है वह है हाइट एंड डिस्टेंस। हाइट एंड डिस्टेंस का जो प्रश्न होता है वह पांच नंबर का आता है और सबसे आसान होता है वह बड़े ही आसानी से आपको पांच नंबर देकर चला जाएगा बस थोड़े से अभ्यास की जरूरत होती है अगर आपने थोड़ा अभ्यास कर लिया तो 5 मार्क्स आप वहां से भी ले सकते हैं।
- चौथा जो है वह है द्विघात समीकरण वाले प्रश्न उसमें जो उम्र से संबंधित प्रश्न होते हैं या तो स्पीड संबंधी जो प्रश्न होते हैं जो शब्द में लिखे गए प्रश्न होते हैं वह प्रश्न पूछा जाता है तो आपको इसका थोड़ा सा अभ्यास कर लेना है थोड़े से अभ्यास से है आप उसमें इतने पारंगत हो जाएंगे कि आप बड़ी आसानी से उस प्रश्न को हल कर पाएंगे।
- पांचवा टाइप का जो प्रश्न होता है वह होता है दो चर वाले रैखिक समीकरण जो की बहुत ही आसान होता है और बड़े ही आसानी से आप उसे हल कर सकते हैं बस इसके लिए थोड़ा सा अभ्यास की जरूरत होती है तो अगर आप थोड़ा अभ्यास कर लेते हैं तो आप सभी प्रश्नों का उत्तर बड़े आसानी से दे सकते हैं
तो उम्मीद करता हु की आप लोगों को ये पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा और आप को इससे बहुत फायदा भी हुया होगा। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों मे भी शेयर करें।