Exam से पहले Model Paper पढ़ना चाहिए या नहीं : कौन सा Model Set सबसे अच्छा होता है

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नई पोस्ट में जिसमें मैं आप सबको बताऊंगा कि एग्जाम की तैयारी में मॉडल पेपर का क्या महत्व है अगर हम मॉडल पेपर पढ़ते हैं या उसे हल करते हैं तो हमें क्या फायदा होगा? और अगर हम नहीं करते हैं तो हमें क्या नुकसान होगा? कौन सा मॉडल पेपर अच्छा होता है? मॉडल पेपर खरीदते समय हमे किन बातों का ध्यान रखना होता है? मॉडल पेपर खरीदना चाहिए भी या नहीं खरीदना चाहिए? इन सब बातों पर हम आज के ब्लॉग में चर्चा करेंगे।

Model Set ko kaise hal kare

तो मेरा नाम है Sr Sir और मैं Sr Classes YouTube Channel का फाउंडर हूं, मेरे से पढ़कर कई बच्चों ने स्टेट टॉप किया है तो कई बच्चों ने अपने-अपने जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो आज के ईस ब्लॉग को हम लोग शुरू करते हैं।

Model Set पढ़ना चाहिए या नहीं?

तो सबसे पहले तो आप लोग यह जान ले की मॉडल पेपर जो होता है उसे कुछ इस तरीके से डिजाइन किया जाता है कि एग्जाम में जिस तरीके से 100 नंबर या 80 नंबर के पेपर आते हैं ठीक उसी तरीके से बिल्कुल एग्जाम के तरीके से डिजाइन किया जाता है जब आप उस मॉडल पेपर को हल कर रहे होंगे तो आपको कुछ यूं लगेगा जैसे कि आप एग्जामिनेशन हॉल में बैठे हैं तो मॉडल पेपर हल करने से यह होता है की आपको एक अंदाजा लग जाता है कि आपकी तैयारी कैसी है और 100 में से कितने मार्क्स आप ला पा रहे हैं तो यहां से मॉडल पेपर का महत्व हमें समझ में आता है कि मॉडल पेपर हल करना बहुत जरूरी है क्योंकि हमें अपने तैयारी का अंदाजा लग जाता है यानी कि हमें मॉडल पेपर हल करना चाहिए यह एक जरूरी चीज है।

Model Question Paper को कैसे हल करें?

अब मैं आपको बताता हूं कि मॉडल पेपर को कैसे हल किया जाए? तो बच्चों इसके लिए आप कोई एक सेट उठाइए कोई भी एक सेट उठाइए और उसे बिल्कुल टाइम फ्रेम के अंदर यानी कि अगर एग्जाम 3 घंटे का होता है तो आपको उस पूरे सेट को ढ़ाई घंटे के अंदर हल कर लेना है और ऐसा करने में आपको किसी भी प्रकार की बेईमानी नहीं करनी है अर्थात आप यह नहीं करेंगे कि कहीं पर कोई कॉपी का हेल्प ले लिया यानी कि Notes का हेल्प ले लिया या तो कोई बुक का हेल्प ले लिया। तो ऐसा बिल्कुल नहीं करना है आपको ठीक वैसे ही उस मॉडल पेपर को हल करना है जैसे कि आप एग्जामिनेशन हॉल में हल करेंगे तो इससे आपको अपनी तैयारी का बढ़िया से अंदाजा लग जाएगा

कौन सा Model Paper सबसे अच्छा होता है?

अब आपको यह पता करना है कि कौन सा मॉडल पेपर अच्छा होता है, तो बच्चों मैं आपको बताता चलू की कोई भी मॉडल पेपर जो बाजार में उपलब्ध है सब के सब अच्छे हैं क्योंकि मॉडल पेपर में हमें केवल प्रश्न देखने होते हैं उसका उत्तर नहीं देखना होता, तो अच्छा और बुरा का फैसला तो हम तब करते हैं जब किसी का उत्तर लिखने का तरीका गलत हो या अच्छा ना हो।  यहां तो हमें उत्तर देखना है ही नहीं हमें केवल प्रश्न देखना है।  इसलिए सभी मॉडल पेपर अच्छे होते हैं।

कितने Model Set हल करना चाहिए?

अब सवाल उठता है की कितने मॉडल पेपर हमें हल करने चाहिए तो मैं आपको कहूंगा कि कम से कम 10 मॉडल पेपर आप लोग हल जरूर करें अब आप कहेंगे कि 10 मॉडल पेपर खरीदने में बहुत अधिक धन खर्च होगा यानी कि पैसे खर्च होंगे तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप लोग चार दोस्त हैं तो चारों दोस्त अलग-अलग मॉडल पेपर खरीदें और उसे बदल बदल कर हल करें इससे कम खर्चे में आप अधिक से अधिक मॉडल पेपर हल कर पाएंगे।

आज का ये पोस्ट कैसा लगा आप लोग कमेन्ट करके जरूर बताए और अगर कोई सुझाव देना चाहते है तब भी बिना किसी हिचक के अपना सुझाव दे सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top