Exam Tips In Hindi : Exam देने से पहले इन बातों का रखना होता है ध्यान

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नई पोस्ट में जिसमें मैं आप लोगों को बताऊंगा की एग्जाम देने से पहले और एग्जाम देते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना होता है जिससे कि एग्जाम देने में आप को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो और आपका एग्जाम बहुत अच्छा जाए।

EXAM TIPS AND TRICKS
exam tips and tricks jo aap ke exam ko banayega sabse achha

तो आईए मैं आप लोगों को बताता हूं की अच्छे से एग्जाम देने के लिए क्या-क्या करना होता है ।

मेरा नाम है एस आर और मैं Sr Classes YouTube Channel  चैनल का फाउंडर हूं और कई सालों से बच्चों को उनके एग्जाम्स में हेल्प कर रहा हूं तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका एग्जाम अच्छा जाए तो आपको नीचे दिए गए इन बातों का ध्यान रखना है । इन बातों को मान लेने के बाद आपका एग्जाम बहुत अच्छा जाएगा इस बात की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कल से इंटर का एग्जाम स्टार्ट हो रहा है और इसके कुछ समय बाद ही मैट्रिक का एग्जाम भी होने वाला है ऐसे में बच्चों में यह डर हो जाता है की कही  उसका एग्जाम खराब न हो जाए और उसे अच्छे अंक न प्राप्त हो तो फिर उसका भविष्य क्या होगा?

तो इसीलिए यह पोस्ट आप लोगों के लिए बहुत जरूरी हो जाता है तो लिए शुरू करते हैं अगर आपने इन बातों का ध्यान रख लिया तो आप निश्चिंत होकर एग्जाम देने जाइए और एग्जामिनेशन हॉल से खुश होकर बाहर निकलिए ।

परीक्षा से पहले इन बातों का रखे ध्यान

  • जिस भी बच्चे को परीक्षा मे बैठना है सबसे पहले तो उसे अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखना है नहीं तो सब कुछ जानते हुए भी आप परीक्षा मे बहुत कुछ छोड़ कर आ जायेगे।
  • आप को कोई भी ऐसा खेल नहीं खेलना है जिससे सरीर के किसी अंग को गंभीर चोट आ जाए । जैसे की तेज गति से साइकिल न चलाए तथा कोई स्टंट न करे।
  • जिस हाथ से आप लिखते है उसे चोट लगने से बचाए
  • आप को बीमार तो बिल्कुल नहीं पड़ना है,इसके लिए आप अपने खान पान का विशेष ध्यान रखे।
  • परीक्षा हाल मे जिन चीजों की जरूरत पड़ती है उसे Exam से पहले ही खरीद ले।
  • अपना Admit Card जरूर रख ले
  • Exam Hall मे समय से पहले पहुचे और अपना स्थान ग्रहण कर ले।

परीक्षा देते समय इन बातों का रखे ध्यान

  • सबसे पहले पूरे पेपर को सावधानी पूर्वक पढे।
  • जो भी प्रश्न का उत्तर आप को अच्छे से याद हो उसे टीक कर ले।
  • जीतने प्रश्नों का उत्तर देना है केवल उतने ही प्रश्नों का उत्तर दे कई बार बच्चे जीतने प्रश्न का उत्तर देना होता है उससे अधिक प्रश्नों के उत्तर एक ही सेक्शन मे दे देते जिससे उसका समय बर्बाद होता है और उसे उस प्रश्न के कोई मार्क्स भी नहीं मिलता।
  • अपने आस पास के बच्चों का ध्यान रखे की वह कोई चिट-पुर्जा आप के साइड न फेक दे
  • आप जिस कलम से लिख रहे है वो अच्छे से चलता है? ये आप पहले ही देख लें।
  • अपना मन शांत रखे और लंबी लंबी सांस ले कार अपने मन को शांत रखे।
  • उत्तर पुस्तिका मे जो बातें समझ मे न आए वो वीक्षक से पूछ कर ही भरे।
  • समय देखते रहे किसी भी एक प्रश्न को इतना समय न दें की अन्य प्रश्नों के लिए समय ही न बचे।
  • सभी प्रश्नों को जरूर हल करे, एक भी प्रश्न छोड़े नहीं।
  • कॉपी जमा करने से पहले एक बार सभी डीटेल को अच्छे से देख ले।
  • कोशिश करे की अपना पेपर समय से पहले समाप्त करे।
  • अपने दोस्तों का हेल्प तभी करे जब ऐसा करने से आप का नुकसान न हो।

तो अगर आप ने ये सभी points का पालन कर लिया तो आप के परीक्षा के बहुत अच्छा जाने का संभावना बहुत अधिक बढ़ जाता है ।

कैसा लगा आप को ये पोस्ट आप लोग कमेन्ट करके जरूर बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top