How To Prepare For The Exam In Last Days : अंतिम दिनों मे परीक्षा की तैयारी कैसे करें।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नई पोस्ट में जिसमें मैं आप लोगों को बताऊंगा कि एग्जाम के अंतिम दिनों में कैसे तैयारी की जाती है और और कहा से यानि की किस किताब से पढ़ा जाता है।

तो मेरा नाम है एस आर सर और मैं Sr Classes YouTube Channel का फाउंडर हूँ और मुझे से पढ़कर कई बच्चों ने स्टेट में अच्छा रैंक हासिल किया है और कई बच्चों ने अपने-अपने डिस्ट्रिक्ट टॉप किए हैं तो लिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि एग्जाम के अंतिम दिनों में हमें क्या और किस तरीके से पढ़ना चाहिए।

Exam से पहले किस Book से पढ़ना चाहिए

तो सबसे पहले तो हमें Previous Year Question Paper  जिसे Question Bank के नाम से भी जाना जाता है उसका गहन अध्ययन करना चाहिए और यह पता करने की और समझने की कोशिश करना चाहिए की एग्जाम में किस प्रकार के प्रश्न आते हैं साथ ही साथ एग्जाम का पैटर्न क्या है यह भी समझ लेना चाहिए

जब आप Question Bank में दिए प्रश्नों को हल करेंगे तो इससे एक साथ दो काम होगा पहला तो यह कि आपके अंदर एक गजब का आत्मविश्वास जगेगा कि आप पिछले साल में आए प्रश्नों को हल कर दे रहे हैं तो इस साल भी आने वाले प्रश्नों को हल कर देंगे और साथ ही साथ आपको यह भी समझ में आएगा की किस टाइप के प्रश्न एग्जाम में आते हैं यानी कि कौन से प्रश्न को याद करना है और किस प्रकार के प्रश्नों को आप छोड़ भी सकते हैं किताब में दिए सभी प्रश्नों को याद ही कर लिया जाए यह जरूरी नहीं है।

किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए यह पता होना तो जरूरी है ही कि हमें पढ़ना क्या है लेकिन यह भी पता होना उतना ही जरूरी है कि हम किस टॉपिक को छोड़ सकते हैं तो इस बात की जानकारी आपको Question Bank से ही मिलेगा तो आप लोग क्वेश्चन बैंक से अपनी तैयारी जरूर करें

Question Bank को अगर आप ने हल कर लिया और पिछले 10 साल के प्रश्नों को हल कर लिया तो आप को ये जान लेना चाहिए की 40-60 प्रतिशत प्रश्न के आने के चांस वहीं से होते है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top