Bihar Board Exam Date 2024 : मैट्रिक-इन्टर टाइम-टेबल जारी हुआ, यहाँ से डाउनलोड करें

Bihar Board Exam Date 2024

हेलो फ्रेंड स्वागत है आपका, आपको बता दे कि अभी-अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक अच्छी खबर निकल के सामने आ रही है तो दोस्तों बिहार बोर्ड की तरफ से मैट्रिक एवं इंटर मीडियम वार्षिक परीक्षा 2024 का न्यू टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसे आप सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट

secondary.biharboardonline.com के माध्यम से आसानी से फाइनल टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही  बिहार बोर्ड इंटर टाइम टेबल डाउनलोड करने से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे। इसीलिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े। 

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड, नवंबर महीने में बीएसईबी इंटर मीडियम परीक्षा रूटीन 2024 जारी करेगा। बोर्ड में दाखिला लेने वाले उम्मीदवार बिहार बोर्ड परीक्षा तिथि 2024 कक्षा 12वीं की जानने के लिए उत्सुक हैं। हम इस वर्ष सूचित करना चाहते हैं 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जाएगी 1 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से बिहार बोर्ड 12th कक्षा परीक्षा तिथि  डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10th, 12th रूटीन 2024

Bihar Board Matric Inter Time Table 2024

Name of the Board Bihar School Examination Board, Patna
Name of the Article Bihar Board Matric Inter Time Table 2024
Bihar Board 12th Timetable 2024, Download Start Date 05 September 2023
12th Exam Start Date 2024 01 February 2024
12th Exam Last Date 2024 14 February 2024
Session 2022-24
Official Website biharboardonline.gov.in
Bihar Board 12th Time Table 2024 Download Pdf Available
Article Type Inter time table 2024
Question Reading Time 15 Minutes
Official Website 👉 Click Here

Bihar Board Matric Inter exam 2024 Update

Bihar Board Exam Date 2024 :-  जो बच्चे 2024 में बिहार में इंटर और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा देने का इंतजार कर रहे हैं, वे सोच रहे होंगे कि परीक्षाएं कब और कहां शुरू होंगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अभी तक परीक्षा की तारीखों या विषयों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है। हालाँकि, परीक्षा कब आयोजित की जा सकती है, इसका अंदाजा लगाने के लिए आप पिछले वर्षों के शेड्यूल को देख सकते हैं। इससे आपको तैयारी करने और यह जानने में मदद मिल सकती है कि क्या अपेक्षा करनी है।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का शिड्यूल

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का शिड्यूल

 DATE  प्रथम पाली द्वितीय पाली
14 फरवरी गणित गणित
15 फरवरी  विज्ञान  विज्ञान
16 फरवरी सामाजिक विज्ञान  सामाजिक  विज्ञान
17 फरवरी अंग्रेजी  अंग्रेजी
20 फरवरी  मातृभाषा  मातृभाषा
21 फरवरी  द्वितीय भारतीय भाषा  द्वितीय भारतीय भाषा
22 फरवरी एच्छिक विषय  एच्छिक विषय

इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का शिड्यूलइंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का शिड्यूल

 DATE प्रथम पाली  द्वितीय पाली
1 फरवरी गणित हिन्दी
2 फरवरी   भौतिकी अंग्रेजी
3 फरवरी  रसायन शास्त्र भूगोल फाउंडेशन कोर्स
4 फरवरी    अंग्रेजी (विज्ञान-वाणिज्य) इतिहास
6 फरवरी   जीवविज्ञान राजनीति शास्त्र, बिजनेस स्टडीज
7 फरवरी   हिन्दी (विज्ञान, वाणिज्य) अर्थशास्त्र (कला और वाणिज्य)
8 फरवरी  अनिवार्य भाषा (कला, विज्ञान-वाणिज्य) मनोविज्ञान इंटरपेन्योरशिप
9 फरवरी  संगीत कृषि गृह विज्ञान
10 फरवरी  समाजशास्त्र-एकाउंटेंसी कंप्यूटर साइंस योगा मल्टीमीडिया आदि
11 फरवरी   अतिरिक्त विषय दर्शनशास्त्र

Bihar Board Exam Date 2024

बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में राज्य भर से 1318439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें छात्र परीक्षार्थी की संख्या 681975 और छात्राओं की संख्या 636464 है।

Bihar Board Exam Date 2024

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

Bihar Board Exam Date 2024 :-  हर साल की तरह पिछले साल की तरह बिहार बोर्ड पहले परीक्षा आयोजित करने और उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहा था। पिछले वर्ष (2022) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ टॉप किया था। परीक्षा में कुल 1611099 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 820179 छात्र व 790920 छात्राएं थीं। इनमें से कुल 1286971 स्टूडेंट्स पास हुए। पास होने वालों में 678110 छात्र व 608861 छात्राएं रहीं थीं। 424597 स्टूडेंट को फर्स्ट डिविजन, 510411 को सेकेंड डिविजन और 347637 स्टूडेंट्स को थर्ड डिवजिन मिली।

वहीं 2022 में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में करीब 89 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 12वीं आर्ट्स में 78 फीसदी, कॉमर्स में 93.99 फीसदी छात्र और साइंस में 79.81 फीसदी छात्र पास हुए थे। विज्ञान संकाय के छात्र सौरव कुमार ने 472 अकों (94.40%) के साथ, वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक (94.60%) के साथ और कला संकाय में संगम राज ने 482 अंकों (96.40) के साथ कला संकाय में टॉप किया था।

        INPORTANT LINK 🔗

Bihar Board Exam Date 2024

Latest Update 👉 Click Here
Home Page 👉 Click Here
Official Website 👉 Click Here 

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *