November Se Padhakar Topper Kaise Bane: नवंबर से पढ़कर बने टॉपर जाने 20 टिप्स

November Se Padhakar Topper Kaise Bane

क्या आप भी चाहते हैं नवंबर से पढ़ कर टॉपर बनना बहुत सारे छात्र एवं छात्र ऐसे होते हैं जो कोई पर्सनल मजबूरी की वजह से पूरे साल भर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और एग्जाम टाइम में उन्हें बहुत टेंशन हो जाती है तो आप लोगों को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है जितने भी छात्र एवं छात्राएं ऐसे हैं जो नवंबर से पढ़ कर टोकन बनना चाहते हैं जो कि पहले पढ़ाई नहीं किया है किसी भी मजबूरी की वजह से और उसके बाद उसकी पढ़ाई करके टॉपर बनना है तो यह आर्टिकल आप लोगों के लिए ही है आप लोगों को आज ऐसे 20 टिप्स के बारे में जानकारी बताने वाले हैं इसकी मदद से आप लोग भी आसानी पूर्वक सिर्फ नवंबर से पढ़कर 3 से 4 मठ में टॉपर बना सकते हैं

इसलिए आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम आप लोगों को 20 टिप्स ऐसे बताने वाले हैं जिससे कि आप लोग सिर्फ तीन से चार मठ पढ़कर एग्जाम में टॉपर बना सकते हैं और भी बहुत सारी जानकारी है जो काम दिनों में पद का टॉपर बनने की जो जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़कर सारी जानकारी ताकि आप लोग भी कम दिनों में पढ़ कर अच्छे नंबर से पास हो पाए और अपना नाम रोशन कर पाए

टॉपर बनने के लिए बेस्ट 20 टिप्स

छात्र हमेशा टॉपर बनने के टिप्स की तलाश में रहते हैं लेकिन क्या वास्तव में आपके कम्फर्ट जोन से बाहर आए बिना आसमान तक पहुंचना संभव है? टॉपर्स दूसरों से आगे रहने का कारण यह है कि उनमें अच्छी आदतें होती हैं। नीचे सूचीबद्ध कुछ आदतें हैं जिन्हें आप अगला टॉपर बनने के लिए अपना सकते हैं।

नियमित तय घंटे पढ़ाई करें

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण क्वालिटी जो उनमें देखने को मिलती है वो यह है कि वे लंबे समय तक सफल होने के लिए पूरे अनुशासन में रहते हैं। टॉपर्स किसी अन्य ईमानदार छात्र की तरह, अपनी तैयारी के दौरान समय और ऊर्जा के महत्व को समझते हैं, इसलिए वे अपने पढ़ाई के घंटों के दौरान बेहद अनुशासित रहते हैं। वह प्रतिदिन रेगुलर अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के टाइमटेबल के तहत जारी रखते हैं और निश्चित घंटे अपनी पढ़ाई करते हैं। उनके लिए पढ़ाई का मतलब सिर्फ परीक्षा नहीं बल्कि ज्ञान संचय करना और अपनी संकल्पना को दृढ़ करने का मौका होता है।

टॉपर बनने के लिए बेस्ट 20 टिप्स

  1. नियमित तय घंटे पढ़ाई करें
  2. नया सीखना/समझना
  3. स्मार्ट स्टडी करें
  4. नोट्स तैयार करें
  5. हर टॉपिक को कांसेप्टवाइज समझें
  6. रीवीजन करें
  7. प्रश्न पूछने में कभी संकोच न करें
  8. मॉक टेस्ट/मॉडल पेपर सॉल्व करें
  9. परीक्षा में कठिन सवालों पर ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करें
  10. स्वास्थ्य पर ध्यान दें
  11. सभी विषयों को प्राथमिकता दें
  12. अपनी पुरानी गलतियों से सीखना 
  13. सुनने की आदत का विकास 
  14. मेडिटेट करिए
  15. क्लास में पीछे बैठने से बचें
  16. ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहें
  17. कमज़ोर विषयों पर अधिक ध्यान
  18. अपनी हैंडराइटिंग को सुधारें
  19. ऑनलाइन वीडियो के द्वारा टॉपिक को समझें
  20. आलस से पढाई नहीं करें

नया सीखना/समझना

प्रथम परन्तु सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व जो सभी छात्रों को जानना चाहिए कि उनमें पढ़ने की इच्छा और नया जानने/सीखने का उत्साह होता है। टॉपर बनने का कोशिश नहीं बल्कि ज्ञान समेटने/सबकुछ जानने का जोश उनको उस मुकाम तक ले जाता है। क्योंकि छात्र सीखते रहते हैं, इसलिए उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इसलिए प्रतियोगी छात्रों  के  टॉपर्स के पास एक मजबूत आत्म विश्वास प्रणाली पाई जाती है जो उनके प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में बेहतरी के लिए लगातार चलने वाली शक्ति की तरह काम करती है।

स्मार्ट स्टडी करें

उनके पढ़ाई करने के तरीके को स्मार्ट स्टडी कहते है। सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को समय प्रबंधन के तहत समय से समाप्त करना और पढ़ाई के दौरान सूझ-बुझ से काम लेना इस प्रक्रिया में आता है। प्रतियोगी परीक्षा के टॉपर और असफल उम्मीदवार के बीच बुनियादी अंतर एक समर्पण और स्थिरता का मिलता है जो कि अभ्यास के साथ निखरता है। नई चीजों को सीखने और सीखने के तरीके को लगातार सुधारने के लिए समर्पित होना भी एक कला है।

नोट्स तैयार करें

तीसरी बात जो उन्हें दूसरे छात्रों से अलग करती है वह है उनकी नोट्स मेकिंग स्किल। स्कूल/कॉलेज/कोचिंग में पढ़ाए गए पाठ्य के पश्चात भी खुद अध्ययन कर अपने नोट्स तैयार करना और पाठ्यक्रम को पूरा ख़त्म करना उनको उनके Topper Kaise Bane में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

रीवीजन करें

टॉपर अपने पढ़ें हुए ज्ञान को एक निश्चित अंतराल पर वैज्ञानिक तरीके से रीवीजन करते हैं ताकि वह परीक्षा के लिए उसे बेहतर तरीके से याद रख कर प्रकट कर सकें। Topper Kaise Bane यह किसी तथ्य को पढ़ने के पश्चात उसका रीवीजन 24 घंटे की अन्दर अवश्य करें। फिर से एक सप्ताह के बाद जांचें। और फिर एक माह, 6 माह के पश्चात फिर रीवीजन करें। इस प्रक्रिया से टॉपर अधिक तथ्यों को स्मरण रख पाते हैं और साधारण छात्रों से अधिक प्रदर्शन कर पाते हैं। टॉपर्स अपनी तैयारी में निरंतरता के महत्व का एहसास करते हैं और हर दिन रीवीजन करने के लिए समय निकालते हैं।

Some Important Link

Download 

Modal pappar

Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

10th 12th Notes Link

Click Here
Join Telegram Group Click Here

आज किस आर्टिकल में हम आप लोगों को नवंबर से पढ़कर टॉपर बनने के मध्य में सारी जानकारी बता दिए हैं 20 प्लस टिप्स बताएं है जिसको फॉलो करने के बाद आप लोगों को पढ़ाई करने में बहुत ही आसानी होगी और टॉपर बना सकते हैं आप लोग सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद आशा करते हैं आप लोगों को आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो दिल से धन्यवाद मिलते हैं आप लोगों से अगली वाली आर्टिकल में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *