रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण Chapter-1 Chemistry Objective Question 2023 Class-10th

Q.1. सिल्वर क्लोराइड (AgCl) का रंग क्या है ?

(i) लाल

(ii) पीला

(iii) हरा

(iv) काला

उत्तर: हरा

Q.2. रासायनिक अभिक्रिया को व्यक्त किया जाता है ?

(i) संकेतों के रूप में

(ii) समीकरणों के द्वारा

(iii) सरल सूत्रों के द्वारा

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: समीकरणों के द्वारा

Q.3. निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोम नहीं करता है ?

(i) गोल्ड

(ii) पोटैशियम

(iii) जिंक

(iv) तांबा

उत्तर: गोल्

Q.4. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कपोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?

(i) ऊष्माक्षेपी

(ii)ऊष्माशोषी

(iii)उभयगामी

(iv)प्रतिस्थापन

उत्तर: ऊष्माक्षेपी

Q.5. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है, तो कौन-सा उत्पाद बनता है?

(i) Na2ZnO + H2

(ii) NaZnO2 + H2

(iii) NaOZn2 + H2

(iv) Na2ZnO2 + H2

उत्तर: Na2ZnO2 + H2

Q.6. Cl2 + 2KI → 2KCl + I2 एक

(i) संयोजन अभिक्रिया है

(ii) द्विविस्थापन अभिक्रिया है

(iii) विस्थापन अभिक्रिया है

(iv) समावयवी अभिक्रिया है

उत्तर: विस्थापन अभिक्रिया है।

Q.7. डियमसिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में सो क्लोराइड का जलीय विलयन डालने पर अविलेय सिल्वर क्लोराइड विलयन से पृथक हो जाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं।

(i) उदासीनीकरण

(ii) अपघटन

(iii) अवक्षेपण

(iv) ऊष्माक्षेपी

उत्तर: अवक्षेपण

Q.8. सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया होने पर सोडियम क्लोराइड एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाती है।

(i) CaCO3 → CaO + CO2

(ii) H2 + Cl2 → 2HCl

(iii) CaO + 2HCl → CaCl2 + H2O

(iv) NaOH + HCl → NaCl + H2O

उत्तर: H2 + Cl2 → 2HCl

Q.9. समीकरण 2Cu + O2 → 2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है।

(i) अपघटन

(ii) ऑक्सीकरण

(iii) उदासीनीकरण

(iv) अवक्षेपण

उत्तर: ऑक्सीकरण

Q.10. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?

(i) O2

(ii) NO2

(iii) NO2 और N2

(iv) NO2 और O2

उत्तर: NO2 और O2

Q.11. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है?

(i) FeO

(ii) Fe2O3

(iii) Fe3O4

(iv) FeS

उत्तर: Fe3O4

Q.12. समीकरण के बायें एवं दायें, दोनों ओर, प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है।

(i) असंतुलित

(ii) संतुलित

(iii) द्रव्यमान संरक्षण के नियम के प्रतिकूल

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: संतुलित

Q.13. अभिक्रिया, Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(i) वियोजन अभिक्रिया

(ii) संयोजन अभिक्रिया

(iii) विस्थापन अभिक्रिया

(iv) द्विविस्थापन अभिक्रिया

उत्तर: विस्थापन अभिक्रिया

Q.14. निम्नलिखित में ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन-सी है?

(i) N2 + O2 → 2NO – Q जूल

(ii) C + O2 → CO2 + 94.45 kcal

(iii) H2 + I2 + 11.82 kcal → 2HI

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:  C + O2 → CO2 + 94.45 kcal

Q.15. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें

(i) ऑक्सीजन का योग

(ii) हाइड्रोजन का वियोग

(iii) इलेक्ट्रॉन का त्याग

(iv) सभी

उत्तर: सभी

Q.16. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है?

2Cu + O2 → 2CuO

(i) कॉपर का ऑक्सीकरण

(ii) कॉपर का अवकरण

(iii) कॉपर का नाइट्रेशन

(iv) ‘A’ और ‘B’ दोनों

उत्तर: कॉपर का ऑक्सीकरण

Q.17. निम्नलिखित में कौन अवकारक गुण प्रदर्शित करता है?
(i) H2SO4
(ii) O2
(iii) H2S
(iv) HNO3
उत्तर: H2S

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *