विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव Chapter-4 Physics Objective Question 2023 Class-10th

Q.1. विधुत चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

(a) ऐम्पियर
(b) फ्लेमिंग
(c) फैराडे
(d) कोई नहीं

उत्तर:- फैराडे

Table of Contents

Q.2. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई अल्फा कण अर्थात् धनावेशित कण किसी चम्बकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या है ?

(a) अधोमुखी
(b) उपरिमुखी
(c) परब की ओर
(d) दक्षिण की ओर

उत्तर:- उपरिमुखी

Q.3. विधुत मोटर परिवर्तित करता है –

(a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक उर्जा में
(c) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में
(d) विधुत ऊर्जा को रासायनिक उर्जा में

उत्तर:- विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक उर्जा में

Q.4. हमारे घरों में जो विधुतत आपूर्ति की जाती है, वह –

(a) 220 V पर दिष्ट धारा होती है।
(b) 12 V पर दिष्ट धारा होती है।
(c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।
(d) 12V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।

उत्तर:- 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।

Q.5. स्विच लगाये जाते हैं –

(a) ठंडे तार में
(b) गर्म तार में
(c) भू-योजित तार में
(d) इनमें से सभी

उत्तर:- गर्म तार में

Q.6. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(a) प्रत्यावर्ती धारा
(b) दिष्ट धारा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- दिष्ट धारा

Q.7. वह उपकरण जो विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है, होता है –

(a) जेनरेटर
(b) विद्युत मोटर
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- विद्युत मोटर

Q.8. विधुत-धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं –

(a) जनित्र
(b) मोटर 
(c) ऐमीटर
(d) गैल्वेनोमीटर

उत्तर:- जनित्र

Q.9. विधुत फ्यूज विद्युत-धारा के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

अथवा, विधुत फ्यूज विधुत -धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ?

(a) ऊष्मीय
(b) चुम्बकीय
(c) रासायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- ऊष्मीय

Q.10. विधुत फ्यूज आधारित है

(a) धारा के ऊष्मीय प्रभाव
(b) धारा के विधुत चुंबकीय प्रभाव
(c) धारा के चुंबकीय प्रभाव
(d) धारा के रासायनिक प्रभाव

उत्तर:- धारा के ऊष्मीय प्रभाव

Q.11. ताँबे के तार की एक आयताकार कुण्डली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुण्डली में प्रेरित विधुत -धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है ?

(a) दो
(b) एक
(c) आधे
(d) चौथाई

उत्तर:- चौथाई

Q.12. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ?

(a) विधुत जनित्र
(b) विधुत मोटर
(c) गैल्वेनोमीटर
(d) वोल्टमीटर

उत्तर:- विधुत जनित्र

Q.13. अतिभारण के समय विधुत परिपथ में विधुत -धारा का मान –

(a) बहुत कम हो जाता है
(b) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(c) परिवर्तित नहीं होता है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- बहुत अधिक बढ़ जाता है।

Q.14. विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है ?

(a) विधुत मोटर
(b) विधुत जनित्र
(c) अमीटर
(d) गैल्वेनोमीटर

उत्तर:- विधुत मोटर

Q.15. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है –

(a) चालक पर आरोपित विधुत बल की दिशा
(b) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(c) चालक में प्रवाहित विधुत धारा की दिशा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

Q.16. किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण किसी चुम्बकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित नहीं हो सकता है ?

(a) चाल
(b) वेग
(c) संवेग
(d) कोई नहीं

उत्तर:- चाल

Q.17. किसी विधुत धारावाही चालक तार द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की दिशा निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सहायक है ?

(a) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम
(b) फ्लेमिंग का वाम-हस्तं नियम
(c) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम
(d) इनमें से सभी

उत्तर:- इनमें से सभी

Q.18. लघुपथन के समय परिपथ में विधुत -धारा का मान –

(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d)  निरंतर परिवर्तित होता है

उत्तर:- बहुत अधिक बढ़ जाता है।

Q.19. घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है –

(a) लाल
(b) हरा
(c) काला
(d) पीला

उत्तर:- काला

Q.20. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?

(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(d) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव

उत्तर:- उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव

Q.21. किसी विधुत -धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र –

(a) शून्य होता है
(b) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है
(c) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है
(d) सभी बिन्दुओं पर समान होता है

उत्तर:- इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है।

Q.22. विधुत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

(a) मैक्सवेल ने
(b) फैराडे ने
(c) एम्पीयर ने
(d) फलेमिंग ने

उत्तर:- फैराडे ने

Q.23. निम्नलिखित में कौन सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरूपित नहीं होता है ?

(a) I2R
(b) IR2
(c) VI
(d) V2/R

उत्तर:- IR2

Q.24. डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिणत करता है ?

(a) ध्वनि ऊर्जा
(b) विधुत ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर:- विधुत ऊर्जा

Q.25. घरों में विधुत से दुर्घटना किसके कारण होती है ?

(a) फ्यूज तार
(b) शॉर्ट सर्किट
(c) उच्च धारा प्रवाह
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर:- शॉर्ट सर्किट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *