Q.1. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(a) वायु
(b) मृदा
(c) जल
(d)जीवधारी
उत्तर:- जीवधारी
Q.2.टेहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर:- उत्तराखंड
Q.3.चिपको आन्दोलन किसस सबधित है ?
(a) वन संरक्षण
(b) मृदा संरक्षण
(c) जल संरक्षण
(d) वृक्षारोपण
उत्तर:- वन संरक्षण
Q.4. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहणं व्यवस्था है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर:- कर्नाटक
Q.5. कौन-सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है ?
(a) टिशू पेपर
(b) केले का छिल्का
(c) थर्मोकोल
(d) इनमें से सभी
उत्तर:- थर्मोकोल
Q.6. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है –
(a) फसल क्षेत्र
(b) नदी तट
(c) समुद्र तट
(d) वन
उत्तर:- वन
Q.7. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है –
(a) एरिस
(b) सुरंगम
(c) अहार
(d) कट्टा
उत्तर:- कट्टा
Q.8.पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है –
(a) कोयला
(b) सूर्य
(c) पानी
(d) लकड़ी
उत्तर:- सूर्य
Q.9. टिहरी बाँध परियोजना का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?
(a) उत्तर प्रदेशं
(b) उत्तराखंड
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर:- उत्तराखंड
Q.10. …………..वन संपदा का एक उदाहरण है।
(a) मिट्टी
(b) लकड़ी
(c) ताँबा
(d) एलुमिनियम
उत्तर:- लकड़ी
Q.11. निम्नांकित में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है ?
(a) डी. डी. टी०
(b) कागज
(c) वाहित मल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- डी. डी. टी०
Q.12. वर्षा जल का संचयन कहलाता है-
(a) जल प्रदूषण
(b) जलशोधन
(c) जलसंचयन
(d) भूमिगत जल का परिपूर्णन
उत्तर:- भूमिगत जल का परिपूर्णन
Q.13. वन संपदा का एक उदाहरण है –
(a) मिट्टी
(b) जल
(c) लकड़ी
(d) कोई नहीं
उत्तर:- लकड़ी
Q.14. निम्न में से कौन-सा जैव अनिम्नीकरणीय प्रदूषक है ?
(a) मल-मूत्र
(b) कृषि उत्पादित अपशिष्ट
(c) घर की रसोई का कूड़ा
(d) कीटनाशी
उत्तर:- कीटनाशी
Q.15. वन-संरक्षण का उपाय है –
(a) नये वृक्षारोपण द्वारा
(b) वनों की कटाई पर रोक
(c) जनसंख्या वृद्धि पर रोक
(d) इनमें से सभी
उत्तर:- इनमें से सभी
Q.16.बड़े-बड़े बाँधों से होता है –
(a) सूखा
(b) वनों का विकास
(c) भुखमरी
(d) सिंचाई की व्यवस्था
उत्तर:- सिंचाई की व्यवस्था
Q.17. चिपको आन्दोलन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ ?
(a) 1970
(b) 1980
(c) 1985
(d) 1990
उत्तर:- 1970
Q.18. गंगा कार्य योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई थी ?
(a) 1980
(b) 1985
(c) 1990
(d) 1995
उत्तर:- 1985
Q.19. निम्नलिखित में कौन-सा प्राकृतिक संसाधन है ?
(a) गंगा नदी
(b) ईंटें
(c) सीमेंट
(d) बाँध
उत्तर:- गंगा नदी
Q.20. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर निर्मित हुआ ?
(a) ययमुना
(b) गंगा
(c) नर्मदा
(d) तावा
उत्तर:- नर्मदा
Q.21.स्वच्छ जल का pH है –
(a) 7
(b) <7
(c) >7
(d) 0
उत्तर:- 7
Q.22. कोलिफार्म –
(a) वायरस है
(b) जीवाणु है
(c) कवक है
(d) कोई नहीं
उत्तर:- जीवाणु है
Q.23.कोलीफार्म किसका समह है ?
(a) प्रोटोजोआ का
(b) विषाणु का
(c) जीवाणु का
(d) उपरोक्त सभी का
उत्तर:- जीवाणु का
Q.24. निम्न में से कौन-सा जैव निम्नीकरण प्रदूषक है ?
(a) प्लास्टिक
(b) कृषि उत्पादित अपशिष्ट
(c) पीड़कनाशी
(d) कीटनाशी
उत्तर:- कृषि उत्पादित अपशिष्ट
Q.25. जल संग्रहण है –
(a) नदियों का शाखान्वयन
(b) जलीय नहरों का शाखान्वयन
(c) वर्षा जल का संग्रहण
(d) गन्दे जल का संग्रहण
उत्तर:- वर्षा जल का संग्रहण