हमारा पर्यावरण Chapter-6 Objective Question 2023 Class-10th

Q.1. ओजोन परत पाया जाता है-

(a) वायुमंडल के निचले सतह में
(b) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(c) वायुमंडल के मध्य सतह में
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- वायुमंडल के ऊपरी सतह में

Table of Contents

Q.2. निम्नलिखित में किसके कारण वर्षा होती है?

(a) CO2
(b) SO2
(c) CO
(d) Cl2

उत्तर:- CO2

Q.3. निम्न में से कौन अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है?

(a) पेट्रोलियम
(b) कोयला
(c) बायोगैस
(d) प्राकृतिक गैस

उत्तर:- बायोगैस

Q.4. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह किस दिशा में होता है?

(a) एकदिशीय
(b) द्विदिशीय
(c) बहुदिशीय
(d) किसी दिशा में नहीं

उत्तर:- एकदिशीय

Q.5. हरे पौधे कहलाते हैं –

(a) उत्पादक
(b) अपघटक
(c) उपभोक्ता
(d) आहार-श्रृंखला

उत्तर:- उपभोक्ता

Q.6.कौन-सी गैस ओजोन परत में छेद के लिये उत्तरदायी है?

(a) हाइड्रोजन (H2)
(b) नाइट्रोजन (N2)
(c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC)
(d) मीथेन (CH4)

उत्तर:- क्लोरोफ्लोरोकार्बन

Q.7. निम्न में से कौन आहार-श्रृंखला का निर्माण करता है?

(a) घास, गेहूँ तथा आम
(b) घास, बकरी तथा मानव
(c) बकरी, गाय तथा हाथी
(d) घास, मछली तथा बकरी

उत्तर:- घास, बकरी तथा मानव

Q.8. निम्न में से कौन-सा जीवाणु-जनित रोग नहीं है?

(a) गोनोरिया
(b) सिफलिस
(c) मस्सा
(d) इनमें सभी

उत्तर:- गोनोरिया

Q.9. कौन-सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- कार्बन डाइऑक्साइड

Q.10. निम्न में से कौन-सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है?

(a) पैदल चलना
(b) साइकिल से चलना
(c) मोटर साइकिल से चलना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- मोटर साइकिल से चलना

Q.11. निम्नलिखित में कौन एक आहार-श्रृंखला का निर्माण करता है?

(a) घास, मछली तथा मेंढ़क
(b) शैवाल, घास तथा ग्रासहॉपर
(c) घास, बकरी तथा मनुष्य
(d) गेहूँ, आम तथा मनुष्य

उत्तर:- घास, बकरी तथा मनुष्य

Q.12. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है?

(a) अवरक्त विकिरण
(b) तापीय विकिरण
(c) पराबैंगनी विकिरण
(d) इनमें से सभी

उत्तर:- पराबैंगनी विकिरण

Q.13. निम्न में से कौन गंगा-प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है?

(a) गंगा में मछली पालना
(b) गंगा में कपड़ों का धोना
(c) गंगा में अधजले शव को बहाना
(d) गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन

उत्तर:- गंगा में मछली पालना

Q.14. निम्नलिखित में कौन-सा एक प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र हैं?

(a) तालाब
(b) फसल क्षेत्र
(c) झील
(d) जंगल

उत्तर:- झील

Q.15.निम्न में से कौन-से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ हैं-

(a) घास, पुष्प तथा चमड़ा
(b) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
(c) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
(d) केक, लकड़ी एवं घास

उत्तर:- फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस

Q.16. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे?

(a) हरे पौधे
(b) नील हरित शैवाल
(c) जंगली जानवर
(d) फूल और पत्ते

उत्तर:- जंगली जानवर

Q.17. निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है?

(a) सूखे घास-पत्ते
(b) पॉलीथीन बैग
(c) रबर
(d) प्लास्टिक की बोतलें

उत्तर:- सूखे घास-पत्ते

Q.18. निम्नलिखित में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है?

(a) नदी
(b) कुआँ
(c) तालाब
(d) समुद्र

उत्तर:- नदी

Q.19. डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है?

(a) साफ जल
(b) गंदा जल
(c) खारा जल
(d) मृदु जल

उत्तर:- गंदा जल

Q.20. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता है –

(a) हरा पौधा
(b) मेंढक
(c) ग्रास हॉपर
(d) सर्प

उत्तर:- मेंढक

Q.21. यूरो-II का संबंध है?

(a) वायु प्रदूषण से
(b) जल प्रदूषण से
(c) मृदा प्रदूषण से
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- वायु प्रदूषण से

Q.22. ओजोन परत पाई जाती है –

(a) स्ट्रेटोस्फियर में
(b) एक्सास्फियर में
(c) आयनोस्फियर में
(d) ट्रोपोस्फियर में

उत्तर:- एक्सास्फियर में

Q.23. सही आहार-शृंखला है-

(a) चिड़िया → साँप → घास
(b) मछली → घास → गाय
(c) बकरी → घास – हिरण
(d) घास → हिरण → शेर

उत्तर:- घास → हिरण → शेर

Q.24. निम्नलिखित में से कौन एक जलीय आहार-श्रृंखला है?

(a) घास → बकरी → शेर
(b) शैवाल → जलीय कीट → मछली
(c) घास → मछली → मनुष्य
(d) घास→ जलीय कीट→ मछली→ मनुष्य

उत्तर:- शैवाल → जलीय कीट → मछली

Q.25. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है-

(a) O2
(b) NH3
(c) CO2
(d) N2

उत्तर:- CO2

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *