What Is BCECE? : What Is Bihar Polytechnic, जाने कौन कौन फॉर्म भर सकता है

नमस्कार दोस्तों तो आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे बिहार पॉलिटेक्निक के बारे में, बिहार पॉलिटेक्निक क्या होता है ? वह कौन सा कॉम्पिटेटिव एक्जाम होता है जिसे पास करने के बाद हमें बिहार के गवर्नमेंट कॉलेज से पॉलिटेक्निक करने का मौका मिल सकता है? फॉर्म कब आता है? एग्जाम कब होता है? सिलेबस क्या-क्या होता है? यह सब कुछ आज के इस पोस्ट में हम लोग जानने वाले हैं और साथ ही साथ यह भी जानेंगे की Bihar Polytechnic 2025 का फॉर्म कब आएगा ?

तो पोस्ट को पूरा पढ़ें और हो सके तो अपने दोस्तों में भी इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें। मेरा नाम है Sr Sir और मैं Sr Classes YouTube Channel का फाउंडर हूं और पिछले 5-6 सालों से बच्चों की काउंसलिंग कर रहा हूं और साथ ही साथ बच्चों को पढ़ाने का काम भी कर रहा हूं तो आईए आज के इस टॉपिक पर हम लोग पहुंचते हैं। 

What is Bihar Polytechnic
What is Bihar Polytechnic

What Is BCECE?

BCECE का फूल फॉर्म Bihar Combined Entrance Competitive Examination ( बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ) होता है जो बिहार सरकार के द्वारा आयोजित की जाने बाली एक वार्षिक प्रतियोगिता परीक्षा है। इस परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करने पर बिहार बिहार सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थानों मे प्रवेश मिलता है। 

BCECE के जरिए इन कोर्स मे मिलता है प्रवेश 

  • इंजीनियरिंग कॉलेज मे 
  • मेडिकल कॉलेज मे 
  • फार्मेसी स्ट्रीम मे बी फार्मा पाठ्यक्रम 
  • कृषि स्ट्रीम मे बिहार कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी (कृषि) और बीएससी (उधानिकी)
  • फिजियोथेरेपी 
  • बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नॉलजी 
  • बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नॉलजी 
  • बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नॉलजी 
  • तथा अन्य समान पाठ्यक्रम मे एडमिशन 

कौन कर सकता है आवेदन?

अगर आप इस परीक्षा मे शामिल होना चाहते है तो आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वी  या 12वी का डिग्री होना चाहिए जी हा आपने बिलकुल सही पढ़ा है क्लास 10 के बच्चे भी इस परीक्षा मे शामिल हो सकते है।  

कब होता है परीक्षा?

BCECE द्वारा आयोजित होने बाली प्रतियोगिता परीक्षा हर साल जून-जुलाई मे आयोजित होती है जिसकी सूचना बिहार के आधिकारिक वेबसाईट पर पहले से ही दे दी जाती है। परीक्षा समाप्त होने के 1 महीने अंदर रिजल्ट को भी प्रकाशित करने की कोशिश की जाती है। 

BCECE 2025 परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

विषय विवरण
आयोजक संस्था बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB)
गठन का आधार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा अधिनियम, 1995
उद्देश्य राज्य के सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया का संचालन
प्रवेश स्तर स्नातक स्तर के कोर्स
विशेष प्रवेश सुविधा पारा मेडिकल और फ़ार्मेसी डिग्री के दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री

परीक्षा का प्रारूप

 

पैरामीटर विवरण
परीक्षा समय प्रत्येक सेक्शन के लिए 1.5 घंटे (90 मिनट)
परीक्षा मोड ऑनलाइन परीक्षा
प्रश्न प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न (M.C.Q)
विषय शामिल भौतिकी, जीवविज्ञान, रसायन, गणित, कृषि विज्ञान
कुल प्रश्न प्रत्येक विषय से 100 प्रश्न
अंकन योजना प्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 अंक, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक

विषयवार मार्क्स

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक परीक्षा की अवधि
गणित/कृषि/जीवविज्ञान 100 400 प्रत्येक विषय के लिए 90 मिनट
जीवविज्ञान (PCMB) 100 400
भौतिकी (Physics) 100 400
रसायन (Chemistry) 100 400

बीसीईसीई 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ (संभावित) 

घटनाक्रम तिथि (2025 – संभावित)
ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध मई के तीसरे सप्ताह
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि जून के पहले सप्ताह
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि जून के पहले सप्ताह
सुधार सुविधा जून के दूसरे सप्ताह
प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी जून के चौथे सप्ताह
परीक्षा तिथि जुलाई के पहले सप्ताह
परिणाम घोषणा जुलाई के दूसरे सप्ताह
काउंसलिंग शुरू जुलाई के चौथे सप्ताह

परीक्षा फीस:

प्रतिभागी, परीक्षा फीस अनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से जमा कर सकते है जिसका कम्प्लीट प्रोसेस मैं बता दे रहा हु। 

  • अनलाइन पेमेंट करने के लिए आप कोई भी डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है। 
  • ऑफलाइन पेमेंट NEFT चलान के माध्यम से किया जाता है। 
विषय संयोजन  General/OBC SC/ST/DQ
PCM/CBA/PCA/MBA/CA ₹1000 ₹500
PCMB ₹1100 ₹550

कैसा लगा आप लोगों को ये पोस्ट को पढ़ कर अपना कीमती राय जरूर दे और अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

2 thoughts on “What Is BCECE? : What Is Bihar Polytechnic, जाने कौन कौन फॉर्म भर सकता है”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top